Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशशहडोल

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, पीड़ित परिवार को न्याय और किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग

गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, पीड़ित परिवार को न्याय व किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग

हर पल हर रंग देश के साथ सुनील रैदास

शहडोल/ जयसिंहनगर

गोंडवाना गणतंत्र युवा मोर्चा कार्यालय जिला अध्यक्ष दीपक सिंह परस्ते के नेतृत्व में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, जिला शहडोल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

 

ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर कार्यवाही की मांग की है —

 

1️⃣ अस्पताल में मारपीट का मामला

11 अगस्त 2025 को प्रसूता देववती सिंह को सिविल अस्पताल जयसिंहनगर में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि 12 अगस्त की रात अस्पताल में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद सिंह पटेल शराब के नशे में 5-6 साथियों के साथ पहुंचे और प्रसूता के परिजनों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। पीड़ितों ने थाना जयसिंहनगर व पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्टी ने मामले की जांच कर डॉक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर पद से मुक्त करने की मांग की है।

 

2️⃣ मारपीट व चोरी का मामला

ग्राम लपरी निवासी देवराज सिंह गोंड के साथ 11 अगस्त 2026 को मारपीट व चोरी की घटना घटी। इसमें आरोपी अमझोर निवासी राज पाठक का नाम सामने आया है। ज्ञापन में उसे तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की गई है।

 

3️⃣ किसानों को यूरिया खाद की समस्या

जिले के सहकारी केंद्रों में यूरिया खाद की भारी कमी बताई गई है। पार्टी का आरोप है कि सप्लाई में अनियमितता और कालाबाजारी की वजह से हजारों किसान सुबह से शाम तक लाइनों में लगे रहते हैं, लेकिन उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही। ज्ञापन में सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त कर किसानों को उचित दाम पर आसानी से खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

 

👉 पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिवस के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्र

शासन की होगी।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!