Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

जन शिक्षा केंद्र अधिकारी राहुल त्रिपाठी बल्देवगढ द्वारा कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया जा रहा है

टीकमगढ़ के अंतर्गत बल्देवगढ़ विकासखंड जन शिक्षा केंद्र अधिकारी त्रिपाठी द्वारा मनमानी अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है

टीकमगढ़। के  विकासखंड बल्देवगढ़ जन शिक्षा केंद्र अधिकारी राहुल त्रिपाठी द्वारा सरकार के नियमों को दरकिनार करते हुए

संविधान सरकार नियम अनुसार जन शिक्षा अधिकारी दायित्व बनता संस्थाओं की देखरेख मध्यान भोजन में

Oplus_0

उचित पोषण आहार मिलता है या नहीं

संस्था में शिक्षकों द्वारा अध्ययन कराया जा रहे हैं या मनमानी की जा रही है जिसकी निगरानी शिक्षा अधिकरी दायित्वों में अंकित है

बल्देवगढ़ अंतर्गत कुछ संस्थाओं में रिजल्ट 0,40% रहा मुख्य उद्देश्य देख रेख निगरानी संस्थाओं का संचालन व्यवस्था आवश्यकता दूर करना मुख्य उद्देश्य जन शिक्षा केंद्र अधिकारी आते हैं किसी भी संस्था अभिभावक से पूछा जाता है तो कहते हैं शिक्षा स्तर सरकारी स्कूलों का 40% रहा है आखिर मध्य प्रदेश क्या परिणाम दिलाना चाहते हैं।

सूत्रों की माने तो बीआरसी जन शिक्षा केंद्र अधिकारी किसी भी संस्था भ्रमण निरीक्षण नहीं किया यह सिद्ध होता है की बच्चों के भविष्य को अंधकार की ओर धकेला जा रहा है।

जैसे की आज दिनांक 30 अगस्त सुजानपुरा हाई स्कूल एक परिसर होने से सरकार फंड 75000 के समथिंग आता है स्कूलों की मरम्मत साफ सफाई नौकर कमी रहती है अलग-अलग परिसर में एक संस्था में 70000 के लगभग आता था जिससे छोटी-मोटी कर्मियों को दूर करने में सहूलियत रहती थीं।

सरकार ने एक परिसर में कई कमियां खल रही है सरकनपुर सीएम राइस स्कूल बाउंड्री वॉल नहीं होने से साला परिसर के  अंदर दुर्गंध वातावरण शराबी जुआरी अड्डा बने हुए हैं।  प्रशासन के अधिकारियों को निरीक्षण मीटिंग संवाद करते रहना चाहिए जिससे सुदृढ बनाने में मदद हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!