Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

छत्तीसगढ़ उमरा एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा भव्य इस्लामिक( मजहबी ) कार्यक्रम आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ उमरा एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा भव्य इस्लामिक( मजहबी ) कार्यक्रम आयोजित किया गया

दल्ली राजहरा – छत्तीसगढ़ उमरा एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा भव्य इस्लामिक( मजहबी ) कार्यक्रम आयोजित किया गया

 

छत्तीसगढ़ उमरा एंड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक व अध्यक्ष मीर रफीक अली ने बताया कि मुस्लिम त्यौहार जश्ने ईद मिलादुन्नबी, सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पैदाइश के मौके पर दो रोज (2 दिनों )का प्रोग्राम रखा गया

जिसमें प्रोग्राम के जज साहिबा मोहतरमा कौसर बानो फरीद नगर भिलाई, मोहतरमा विजिया खान संचालक एवं प्रिंसिपल एल बी ए स्कूल , हज्जन शाहिद रहमान, मीर खालिदा अली, तब्बसुम, शाजिया परवीन, नूर जहां अशरफी, शबनम बेगम, सबीहा अल्वी, रेशमा खान, जजों के द्वारा छत्तीसगढ़ उमरा एंड वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी के तरफ से प्रमाण पत्र पहले- दूसरे व तीसरे स्थान सांत्वना पुरस्कार (इनाम- ए- तसल्ली ) नोनीहाल बच्चों को दिया गया|

 

जिसमें नातिया प्रोग्राम (नात) प्रथम पुरस्कार सुमयला, द्वितीय पुरस्कार अमायरा हुसैन और तीसरा पुरस्कार अहाफाज रजा पुरस्कार से नवाजा गया |

मजहबी इस्लामिक सवाल – जवाब मे प्रथम पुरस्कार आदिल अहमद,, द्वितीय पुरस्कार मायशा, तृतीय पुरस्कार अहाफाज रजा,

काँम्पीटीशन कैटेगरी में जरीन कुलसुम, अलीशा, जरनैन खान, आलिया खान, नात ए सवाल जवाब में हिस्सा लेने वाले बच्चों को (इनाम- ए -तसल्ली ) सांत्वना पुरस्कार दिया गया|

 

छत्तीसगढ़ उमरा एंड वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी समिति के द्वारा

जिसमें इस साल 2025 हज उमरा भेजनें के लिए दल्ली राजहरा के अब्दुल लतीफ का नाम , लकी ड्राँ के माध्यम से निकल गया|

 

इस मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज के जुबेर अहमद, शेख नबी खान (सोजु भाई), तैय्यब अंसारी इमरान (इम्मु),इज़राइल शाह वकील,शाकिर भाई,रफीक भाई , गुड्डन भाई , निसार अशरफी, मंसूर अहमद अंसारी, जाफर कुरैशी, इमरान,फजलमोहम्मद,सद्दाम, मो.रजा,मुस्तफा,शोएब ,मुबारक, जुनैद अली सलामतहुसैन, रिजवानकुरैशी, ईशतियाक अली,शमशेर अली,राजु पठान,मो.इरशाद,वली खान, शेखमिस्किन, लालमोहम्मद(लालु), मो.इमरान(राजा ), शौकित अली, अजीज(अज्जु), जावेद, रज्जाक भाई, सैयद निसार अली, मोहम्मद इमरान, अमीन, अयान अहमद चाँद मुबारक, शेख जावेद ,सहित छत्तीसगढ़ उमरा कमेटी राजहरा मुस्लिम जमात द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!