
बल्देवगढ़ के अंतर्गत सरकनपुर सीएम राइस स्कूल में बाउंड्री दीवार नहीं होने के कारण। शौचालय की व्यवस्था दयनीय स्थिति देखी । हमारी टीम के होश उड़ गए शौचालय में शराब की बोतल ग्राउंड में परिसर में कचरा इत्यादि कमियां मिली जब वहां के प्रिंसिपल से बात की उन्होंने कहा की बाउंड्री दीवार नहीं होने से छुट्टी के बाद शराबी अपना अड्डा स्कूल परिसर को बना लेते हैं।
मध्यान भोजन थाली में क्यों नहीं बच्चों को परोसो जाता है बच्चे के अभीभावक जाति वर्ग सामने रखते हैं जिससे हम खाना थालियां में जबरदस्ती नहीं खिला सकते।
शिक्षा के मंदिर से छुआछूत भावना प्रकट होगी भविष्य में विशाल रूप धारण कर लेगी आगे जो एक दूसरे के प्रति द्वेष घृणा उत्पन्न लड़ाई झगड़ा रूप लेगी।
सरकार रसोइयों को ₹4000 प्रति माह वेतन शुल्क देती है लेकिन थाली धोने में जाति भेदभाव उत्पन्न हो जाता है अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए

साला परिसर में ट्रांसफर रखा हुआ है जिसका कनेक्शन शाला परिसर के नाम पर है गांव के लोग खंबे पर तार डालकर लाइट बिजली जला रहे हैं यदि भविष्य में बिजली तार टूट गया तो दुर्घटनाग्रस्त हो सकती जिसकी जुम्मेदारी किसके माथे जड़ी जाएगी।
- अधिकारी अपने अधिकारों को ठीक तरीके से पालन एवं निर्वहन नहीं कर रहे जिससे कमियां कम नहीं हो रही हैं ।
- मिडिल प्राइमरी हाई स्कूल एक परिसर सम्मिलित है। प्राइमरी मिडिल स्कूल छात्रा छात्रों को सच करने की कोई व्यवस्था उचित नहीं है टूटी-फूटी पुरी बगैर काम का ढांचा है
oplus_0