Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी थाना प्रभारी शिवाजी दुबे का मितौली से विदाई,धौरहरा में स्वागत।

मितौली तीन माह का शानदार सफर

लखीमपुर खीरी थाना प्रभारी शिवाजी दुबे का मितौली से विदाई,धौरहरा में स्वागत।

लखीमपुर खीरी थाना प्रभारी शिवाजी दुबे मितौली से विदाई धौरहरा में हुआ स्वागत।
लखीमपुर-खीरी। थाना परिसर मितौली में पुलिस उपाधीक्षक मितौली जितेंद्र सिंह परिहार नव आगंतुक थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर की मौजूदगी में मितौली कोतवाली में कार्यरत थाना प्रभारी शिवाजी दुबे का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया, तो थाना धौरहरा में पहुंचने पर स्वागत हुआ।

मितौली से विदाई

धौरहरा में स्वागत शिवाजी दुबे का

 
कोतवाली प्रभारी मितौली  शिवाजी दुबे का लोगों नें माल्यार्पण के साथ इस्मृति चिन्ह देकर भावुक होकर विदाई दी शिवाजी दुबे ने भावुकहोकर कहा की मित्तौलगढ़ की इस पावन सरजमीं पर जब मेरा फरदहन से  ट्रांसफर होकर आया तो मुझे यहां के लोगों को समझने में काफी समय लगा थाना क्षेत्र के लोगों, राजनेताओं ने मेरा भरपूर सहयोग किया जिससे मैं थाना को अपराध मुक्त बना सका नौकरी में  ट्रांसफर एक संवैधानिक प्रक्रिया है उसी के अंतर्गत मुझे आज धौरहरा कोतवाली में भेजा गया है यहां के लोगों,

मीडिया बन्धुओं ने मेरा भरपूर सहयोग किया है मैं उनका सदैव आभारी रहूंगा। पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि मेरा तीन महीने का साथ रहा है वह 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहते थे मैं उनके मंगल मय भविष्य की कामना करता हूं।
नवागंतुक थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सोनकर ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि  गरीबों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी इस अवसर पर समस्त थाने का स्टाफ ग्राम प्रधान, बीडीसी, मीडिया कर्मी क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!