
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने माo राज कुमार साहू जी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया
📍 मध्यप्रदेश/शहडोल | सुनील रैदास की रिपोर्ट
भीम आर्मी भारत एकता मिशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने संगठन को और अधिक मज़बूत बनाने के उद्देश्य से माo राज कुमार साहू जी को मध्यप्रदेश का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
माo राज कुमार साहू जी इससे पूर्व संगठन में जिला प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने जिले स्तर पर संगठन को मज़बूत करने, युवाओं को जोड़ने और समाज के वंचित वर्गों की समस्याओं को उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सक्रियता, संघर्षशीलता और समर्पण को देखते हुए संगठन ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इस संबंध में मध्यप्रदेश संयोजक माननीय सुनील बैरसिया जी ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि –
“संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त करने और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हमें विश्वास है कि माo राज कुमार साहू जी के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूती से कार्य करेगा।”
प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर माo राज कुमार साहू जी ने कहा कि –
“मैं संगठन की विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और बहुजन समाज की आवाज़ बुलंद करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा। संगठन को मज़बूत करना और बहुजन हितों की रक्षा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि –
“मेरी योजना है कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक और मंडल स्तर तक संगठन की इकाइयों को सक्रिय किया जाए। युवाओं, विद्यार्थियों और समाज के दबे-कुचले वर्ग को संगठन से जोड़कर उन्हें न्याय और अधिकार की लड़ाई में शामिल करना मेरा मुख्य लक्ष्य होगा।”
प्रदेश महासचिव की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। प्रदेश भर से शुभकामना संदेशों का तांता लग गया और सभी ने माo राज कुमार साहू जी को बधाई दी।
इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने नवनियुक्त प्रदेश महासचिव माo राज कुमार साहू जी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि –
“नए प्रदेश महासचिव के रूप में साहू जी संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देंगे।”
अंत में माo राज कुमार साहू जी ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि –
“सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा। संगठन की मजबूती ही समाज की मजबूती है।”