
शहडोल,मध्यप्रदेश
रिपोर्ट बृज किशोर पटेल
शहडोल / तेंदुआढ – मध्यप्रदेश शहडोल जिले के जयसिंहनगर तहसील मे लगातार दिन दिन बढ़ता भ्रष्टाचार, ग्राम पंचायत सरपंच फूलबाई कोल के पति रामराज कोल भी बड़ा किरदार निभा रहे हैं. जयसिंहनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआढ़ में ऐसे ही कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें सरपंच की पूरी मिलीभगत साफ नजर आ रही है. आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
15 अगस्त को ग्राम पंचायत तेंदुआढ में ग्राम सभा का आयोजन करना था लेकिन,नहीं किया गया, जहां सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देनी थी. साथ ही ग्राम पंचायत में विकास कैसे करें, इस पर चर्चा होनी थी. मगर ग्रामीणों को जब कुछ मामलों पर सवाल उठाने थे तो ग्राम सभा ही नहीं लगाए, क्यों की पंचायत के पास स्पस्ठ जवाब नहीं था.
लघु तालाब मे घोटाला- ग्राम पंचायत तेंदुआढ मे उपसरपंच आपने सगे सम्बंधित के नाम से तीन तीन लघु तालाब पास करवाये जो की एक ही बना बाँकी कागजो पर बनी रह गयी और उनके नाम से राशि आहरण कर ली गयी, हितग्राही कल्लू कोल पिता छोटे कोल का लघु तालाब पास करवा के 197444 रुपये डकार गए, जिसमे कल्लू कोल के खेत मे 65 घंटा मशीन चला है,और लगभग 14000 रुपये हितग्राही के लोगो के खाते मे प्राप्त हुआ है, बांकी पैसे सरपंच,सचिव ओमप्रकाश दुवेदी उपसरपंच राजेंद्र प्रसाद पटेल और वार्ड पंच प्रभा पटेल के पति मंगलेश पटेल और इंजिनियर रसूद्दीन खान समेत मिली भगत से कल्लू कोल का पैसा डकार गए,
सोकता पिट, कार्टून टंच, शौचालय घोटाला पप्पू साहू उर्फ़ ओमप्रकाश साहू ने बताया की मुझे पंच प्रभा पटेल के पति मगलेश पटेल ने जवर दस्ती सोकता पिट का गड्ढा खानवाया और बोला की 15दिन मे आपका पैसा निकल जायेगा फिर उसके बाद चाहे तो आप उसे पाट देना, तो हमने आपने घर का गेहूं चावल बेंचकर के उसमे काम चालू करवाया, आये दिन अभी तक उसका काम नहीं हुआ और मेरा पंद्रह हजार रुपये डकार गया,प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे घोटाला ग्राम पंचायत तेंदुआढ मे हो रहे आवास सर्वे मे सभी गरीवी से 1000-1000 हजार रुपये प्रति हितग्राहियो से वसिली किये,ग्राम पंचायत तेंदुआढ़ में गड़बड़ी
पंचायत के द्वारा लगाए गए बिलों में भारी मात्रा में गड़बड़ी पाई गई है.कई बिल ऐसा भी है जिसमें पंचायत सचिव ओमप्रकाश दुवेदी SBM कम्प्यूटर और मंसूरी इंटरप्राइजेस के दुकान से आपनी का काम करा रही है, जो सीमेंट, गिट्टी,बोल्डर, बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करती है. जब की पंचायत तेंदुआढ मे दो -दो लैपटॉप,मोबाइल, प्रिंटर पंचायत के पैसे से बिल लगा के ली गयी है, दूसरी तरफ, तेंदुआढ पंचायत भवन के पास घाट निर्माण हुआ जो सिर्फ कागजो मे पूरी है और रियल मे आज भी अधूरा बना है,
15 अगस्त की ग्रामसभा में ग्रामीणों ने पंचायत को इस मामले को लेकर एक लिखित आवेदन देना चाहते थे, जिसमे ग्रामीणों के द्वारा मांग की जानी थी की ग्राम पंचायत तेंदुआढ के सभी ग्रामीणों को रोजगार दे, और पंचायत में बहुत से जगह में PCC रोड की जरूरत है पंचायत उस पर भी ध्यान दे.
ग्राम पंचायत के समीप ही पीसीसी रोड जो बन रही है,उस निर्माण कार्य पंचायत स्वयं करें, जिससे पंचायत के लायक युवाओं को रोजगार मिल सकें. ग्राम पंचायत तेंदुआढ़ की बदहाली को देखकर बहुत से ग्रामीणों के अंदर बहुत आक्रोश भरा है. उनका कहना है कि जिन्हें हमने निर्विरोध सरपंच, उपसरपंच बना दिया, यह सोचकर कि वो हमारी समस्याओं का निदान करेंगे. वो ही आज कुछ खास लोगों को लाभ देने में लगे हुए हैं।