Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

जनपद पुलिस ने चौपाल लगाकर डकैतों व ड्रोन उड़ने की अफवाहों के सम्बन्ध में ग्रामीणों को किया जागरूक

ब्यूरो रिपोर्ट. अनुराग तिवारी

पुलिस ने किया आमजन मानस को जागरूक बांदा. पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के आदेशानुसार पुलिस ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में क्षेत्राधिकारी,थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों,सम्भ्रांत व्यक्तियों व ग्रामीणों के साथ चौपाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्रामीणों को हाल ही में फैल रही डकैतों एवं ड्रोन उड़ने संबंधी भ्रामक अफवाहों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार की झूठी व आधारहीन सूचनाओं पर विश्वास न करें। ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अराजकतत्त्व अथवा सूचना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें जिससे जरूरी कार्रवाई समय रहते किया जा सके । पुलिस ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त और निगरानी कर रही है, हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । इस दौरान ग्राम प्रधानों, सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है हर संभव सहयोग एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया । पुलिस ने आमजन मानस से अपील करती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सभी सहयोग करें l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!