Uncategorizedअन्य खबरेबिहारसीवान

पूर्व सांसद् श्री प्रभुनाथ बाबू की रिहाई की मांग को ले सड़क पर उतरे नेता जी को चाहने वाले 

महराजगंज में पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर निकाला गया मार्च।

पूर्व सांसद् प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को ले सड़क पर उतरे नेता जी को चाहने वाले

महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई के मांग को लेकर शनिवार की सुबह समर्थकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे। पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के समर्थन में अखिलेश सिंह के नेतृत्व में समर्थकों ने आरबीजीआर कॉलेज परिसर से रैली निकाली। रैली कॉलेज परिसर से चल कर नखास चौक से पुरानी बाजार सोनारपटटी होते हुए शहीद स्मारक चौक से नया बाजार से सिहौता बाजार, राजेंद्र चौक व मोहन बाजार होकर पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान समर्थक अपने हाथ मे पूर्व सांसद की रिहाई के समर्थन में लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे। रैली के दौरान बेकसूर प्रभुनाथ सिंह को रिहा करो सहित कई नारे लगाए जा रहे

महाराजगंज में पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर निकाला गया मार्च।

थे। समर्थकों ने कहा कि पूर्व सांसद को फंसाया गया है। उनकी जनप्रियता इस बात का परिचायक है कि वे लगातार महाराजगंज के सांसद रहे हैं। समर्थक ढलती उम्र व लोकप्रियता के लिहाज से आठ साल से जेल में बंद पूर्व सांसद को सरकार को रिहा करने के लिए पहल करने की मांग करते है। उनकी रिहाई जन जन की आवाज बन गई है। उनसे भी ज्यादा सजा पाने वाले नेता जेल से बाहर घूम रहे हैं तो उनको आखिर जेल में क्यों रखा जा रहा है

oplus_0

रैली के दौरान समर्थकों की ओर से एसडीएम अनिता सिन्हा के माध्यम से सरकार को पूर्व सांसद की रिहाई से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर मुखिया आलोक सिंह, प्रो सुबोध कुमार सिंह डॉ. अमरेंद्र कुमार राठौर, सुधीर सिंह, रवि सिंह, अभय सिंह, रविन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह, प्रेमप्रकाश गुप्ता, डॉ रामनारायण पाठक, आत्मा जी, धर्म जी, मनीष कुमार सिंह, वीरेश पाठक, अखिलेश सिंह, मृत्युंजय कुमार सीकू, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!