
देश 24 –लाइव न्यूज़ – राजा खान रिपोर्टर जिला ब्यरो – बालोद
डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र के बीएसपी रिटायर्ड एक कर्मचारी को उसके व्हाट्सएप मैसेज में पीएम किसान एपीके फाइल भेजकर मोबाइल को हैक किया गया और फिर उसके खाते से ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की गई।
शातिरों द्वारा एक व्हाट्सएप्प में एपीके फाइल को भेजा गया था, जिससे प्रार्थी के मोबाइल के व्हाट्सएप में आई एपीके फाइल को डाउनलोड करते ही उसका मोबाइल हैक कर लिया जाता है। और उसके मोबाइल नंबर के सिम का क्लोन तैयार कर बीएसपी रिटायर्ड कर्मचारी के नाम का ही ई-सिम जनरेट कर लिया गया। फिर उसके नंबर पर ओटीपी लेकर फोन पे जनरेट कर रकम को अलग-अलग यूपीआई एड्रेस से ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया, एटीएम और चेक के माध्यम से पैसा निकाला जाता है।
पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बीएसपी से रिटायर बुजुर्ग से 12,13,860 रुपए की ठगी की गई थी। साइबर सेल बालोद और डौण्डीलोहारा थाना पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को जमुई, बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक वेन्यू कार, विभिन्न डिजिटल बैंक खाते, कार्ड, 3 नग मोबाइल, एक नग लैपटॉप जप्त किया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मामले में पुलिस ने तकनीकी जानकारी एकत्र की और आरोपियों की पुख्ता जानकारी होने पर विशेष टीम को जमुई, बिहार रवाना किया गया। जहां घेराबंदी कर टीम ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।आरोपियों के कब्जे से एक कार, ऑनलाइन उपयोग में आने वाले डिजिटल बैंक खाते, जिओ पेमेन्ट बैंक, ओमनी कार्ड एवं पी.एन.बी. ए.टी.एम. कार्ड, मोटोरोला मोबाइल, चेक बुक, पासबुक एवं 3 नग मोबाइल, एक नग लैपटॉप जप्त किया गया है।