
24 घंटे में पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर चोर, दतिया से बरामद हुआ वाहन
मजदूर बनकर चोरी किया ट्रैक्टर,गोहपारू पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल/गोहपारू देश लाइव न्यूज़ सुनील रैदास की रिपोर्ट
गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम रतहर से ट्रैक्टर की चोरी कर दो आरोपी रातोंरात दतिया तक जा पहुंचे। सूचना पर हरकत में आते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को दतिया से गिरफ्तार कर चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। ग्राम रतहर निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने दो दिन पहले नया ट्रैक्टर खरीदा था, जिसे रात के समय अज्ञात ने चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने टीम गठित की और सायबर सेल की मदद से खोजबीन शुरू की। दतिया में संदिग्धों की पहचान होने पर पुलिस ने दिनेश कुशवाहा और रोहित उर्फ मनोज दोनों निवासी मुरैना को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। इन्होंने रात तीन बजे ट्रैक्टर चोरी करने की बात को स्वीकार की
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर बरामद किया। टीआई विनय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी काफी समय से रतहर और आसपास के क्षेत्रों में रहकर वाहन चलाने व मजदूरी में खेतों की जुताई का काम करते थे तभी आरोपी रोहित की पहचान धर्मेन्द्र सिंह से हुई थी। धर्मेन्द्र ने नया ट्रैक्टर खरीदा तो उसने अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई !