
रिपोर्ट.. अनुराग तिवारी
बांदा l तिंदवारी विधान सभा क्षेत्र में केन यमुना नदी की प्रलयकारी बाढ़ से चिल्ला के आसपास के कई गांवों चिल्ला,तारा ,लोमर , खजुरी आदि गांव प्रभावित हैं जहां जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद सहित जाकर बाढ़ पीड़ितो से मिलकर उनकी समस्या देखा और पीड़ितों को राहत सामग्री लांच पैकेट वितरीत किए गए प्रभावित क्षेत्र में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता रामपाल प्रजापति खजुरी गांव की हालत पीड़ितो में पूछा गांव के लोगों ने बताया कि हमारे गांव चारों तरफ से आवागमन बंद हे यहां पर लोग बीमार हो रहे है कोई दवाई की व्यवस्था नहीं नाव द्वारा जाना पड़ता है बिजली कई दिनों बंद चल रही हैं पूरी तरह से संपर्क टूटा है एस डी एम पैलानी किसी के फोन तक नहीं उठाते है।कोई सरकारी कर्मचारी तक नहीं आता है नाव वाला भी बीमार चल रहा है न ही कोई कीट दी गई है। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के अध्यक्ष समाजसेवी राजा भैया वर्मा ने पीड़ितों की हर तरह से मदद करने का भरोसा दिलाया l प्रदेश सचिव प्रजापति आलोक दक्ष एड,पुनीत कुमार प्रजापति,लोकदत्त प्रजापति एड, आलोक बाबा तांत्रिक , प्रदीप कुमार प्रजापति, बी के सिंह , लालमन भाई , कालिदीन वर्मा , राजबहादुर ,