छत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंरायगढ़
Trending

रायगढ़ की बेटी करुणा कैवर्त्य और बबिता पटेल दसवीं की मेरिट लिस्ट में.. विधायक उमेश पटेल ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

वन्देमातरम भारत लाइव न्यूज़ रायगढ़ । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हाई स्कूल परीक्षा की मेरिट सूची में महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली की कक्षा दसवीं की छात्रा कु. करुणा कैवर्त्य और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तेलीपाली पुसौर की छात्रा कु. बबिता पटेल ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर विद्यालय समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कु. करुणा कैवर्त्य और बबिता पटेल के मेरिट सूची में आने से जिले में खुशी की लहर व्याप्त है। दोनों छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल टॉपर करुणा कैवर्त्य को बधाई देने के लिए विद्यायल पहुंचे। जहां उन्होंने जिले को गौरवान्वित करने वाली करुणा को सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, वहीं उन्होंने बबिता पटेल को भी इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही श्री पटेल ने प्रदेश के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें ताकि वे भी कामयाबी के शिखर पर पहुंचें। अपनी सफलता से उत्साहित करुणा और बबिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुओं समेत पूरे विद्यालय परिवार को दिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!