Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

सहायक चकबंदी अधिकारी पर लगाया गया रिश्वत खोरी का आरोप


ब्यूरो रिपोर्ट – अनुराग तिवारी

बांदा..चित्रकूट में भ्रष्टाचार व रिश्वत खोरी में लिप्त सहायक चकबंदी अधिकारी गौतम पर कब होगी ठोस कार्यवाही- संजय मिश्रा सहायक चकबंदी अधिककरी पर किसानों ने लगाया भरस्टाचार का आरोप जनपद चित्रकूट में तैनात एसिओ दाखिल खारिज व वरासत पर किसानों से लेखपालों के माध्यम से ली जा रही भारी-भरकम धनराशि। और बलि का बकरा बन रहे लेखपाल व कानूनगो समाज सेवी व पत्रकार संघ मंडल प्रभारी और टीवी चैनल के ब्यूरो वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि संजय कुमार,बृजेश कुमार, और अनिल कुमार की दाखिल खारिज कराने के लिए महीनों से फाइल पड़ी है। और बार – बार लेखपाल से फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर लेखपाल सही जानकारी उपलब्ध न कराकर पीड़ित परिवार को गोल-मटोल जवाब दे कर घुमाते रहे। खबर छापने के बाद जानकार सूत्रों द्वारा बताया गया कि असली लूटेरा लेखपाल नहीं सहायक चकबंदी अधिकारी गौतम है जो लेखपालों के माध्यम से किसानों को लूटने का काम कर रहा है और बली का बकरा बन रहे हैं लेखपाल। जानकारों द्वारा बताया गया कि दाखिल खारिज के नाम पर भ्रष्ट अधिकारी द्वारा लेखपाल के माध्यम से पांच से दस हजार रुपए लिए जाते हैं। और संबंधित लेखपाल जब तक चढ़ावा नहीं चढ़ायेगा तब तक दाखिल खारिज की फाइल पर महोदय द्वारा आदेश नहीं किया जाता है। इस संदर्भ को लेकर पत्रकार संजय मिश्रा के द्वारा कर्वी तहसील अंतर्गत नांदी,तौरा सिकरिया, खरसेंड़ा सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो ग्रामीणों द्वारा दबी जुबान से बताया गया की साहब बिना पैसे के क्या कोई काम होते हैं? और तो और पैसे देने के बाद भी अधिकारी आपका काम नियमानुसार बिना चक्कर कटवायें कर दिया तो भी बहुत बड़ी बात है। जिससे स्पष्ट है कि सहायक चकबंदी अधिकारी जनपद के किसानों की मेहनत की कमाई पर खुलेआम डाका डाल रहा। अब क्यों कि संजय मिश्रा पत्रकार थे इस कारण लेखपाल द्वारा स्पष्ट रूप न बता कर पांच माह से घुमाया जा रहा है। संजय मिश्रा ने सहायक चकबंदी अधिकारी की काली करतूतों की जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को संज्ञान लेकर त्वरित जांच कर ठोस कार्यवाही करने की मांग उठाई है। अन्यथा की स्थिति में प‌त्रकार संघ प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सहायक चकबंदी अधिकारी की काली करतूतों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा कर त्वरित कार्रवाई की मांग करेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!