
साहब हमारी पत्नी को बहका कर ले गया.
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
रतनपुरा (मऊ) रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुवा गांव निवासी बिट्टू चौहान पुत्र स्वर्गीय श्रीराम चौहान ने न्यायिक दंडाधिकारी मऊ के न्यायालय में वाद दाखिल किया कि विगत 22 जून को उसकी पत्नी मधु चौहान(25),पुत्री तृषा (6)को लेकर घर से अपने मायके हलधरपुर थाने के मऊ कुबेर गांव गई। किंतु उसके मायके पहुंचने के कुछ ही समय बाद वहां थाना कोतवाली घोसी के अमिला चौहान बस्ती निवासी सोनू चौहान पुत्र नगीना चौहान अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा और उसकी पत्नी मधु, पुत्र समर (8)व पुत्री तृषा (6)को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए।जिनका अब कोई अता-पता नहीं है।पीड़ित विट्टू ने यह भी कहा कि वह कुछ माह पूर्व रोज़गार के सिलसिले में बाहर चला गया था। इस दौरान आरोपित सोनू फोन से उसकी पत्नी से बातचीत करने के साथ ही कभी कभी उससे मिलता जुलता भी था। उसने यह भी आशंका जताई कि आरोपित का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है।पीड़ित ने इस संबंध में थाने व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र दिया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। थक-हार कर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। रविवार को न्यायालय के आदेश पर हलधरपुर पुलिस ने नामजद आरोपित सोनू चौहान पुत्र नगीना चौहान निवासी अमिला चौहान बस्ती एवं उसके दो अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया।