
सोशल मीडिया पर 302, 307, समेत अलग अलग गैंग बनाने वाले हो जाएं सावधान।
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
देवरिया उत्तर प्रदेश
देवरिया एसपी विक्रांत वीर ने शुरू किया “आपरेशन तलाश”
देवरिया पुलिस अधीक्षक ने असमाजिक और अराजक तत्वों को दिया चेतावनी – कहा की इस तरह की हरकतों से बाज आ जाएं। हमारी सोशल मीडिया टीम और सर्विलांस टीम, साथ ही साथ साइबर सेल की टीम इन गतिविधियों पर निगाह रख रही हैं और इन सब अराजक तत्वों से पूरी कठोरता से निपटा जाएगा ।
जनपद में सोशल मीडिया पर अमर्यादित/आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के फोटो या रील आदि डालने वालों के या जो इस तरह के असमाजिक तत्व हैं जो सड़क पर स्टंटबाजी करते हैं या मोडीफाईड साइलेन्सर का इस्तेमाल करते हैं या पब्लिक प्लेस पर अमर्यादित व्यवहार करते हैं या महिलाओं एवं बच्चियों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं या खुले में शराब पीते हैं आदि के खिलाफ हमलोग “आपरेशन तलाश” का अभियान चला रहे हैं इस सिलसिले में विभिन्न थानों ने कारवाईयां भी की हैं, और आगे भी अब यह जारी रहेगा। जैसे थाना भलुअनी, थाना कोतवाली, थाना मदनपुर व थाना तरकुलवा में कारवाईयां की गई हैं ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने डिजिटल वालेन्टियर, पुलिस मित्र और शान्ति समीति के जो मेम्बर हैं उनके साथ साथ आमजन से भी अपील किये हैं की इन सब के खिलाफ यदि आपके पास कोई शिकायत/फोटो/वीडियो/लिंक हो तो हमारे सोशल मीडिया सेल के मोबाइल नंबर 7839861970 पर व्हाट्स-अप के जरिए आप सूचना दे सकते हैं ।आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी।
#UPGovernment #UPPolice #DeoriaPolice #Dmdeoria #UPCMYogiAdityanath