Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

लखनऊ/गाजीपुर उत्तर प्रदेश। कारगिल शहीद संजय यादव की याद मे सुनाई शौर्य गाथा.सुजित यादव ने शहीद की पत्नी राधिका को किया सम्मानित।

कारगिल शहीद संजय यादव की याद में सुनाई शौर्यगाथा

 

सुजीत यादव नें शहीद की पत्नी राधिका को किया सम्मानित

 

 

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

*लखनऊ/गाजीपुर*। धनईपुर ग्रामसभा में आज कारगिल के शहीद संजय यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करके उनके बलिदान को नमन किया गया और कार्यक्रम के आयोजक शहीद की पत्नी राधिका यादव को सम्मानित किया गया उन्होंने सब आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

 

ग्रामसभा प्रधान सुदर्शन यादव व फौजी सुरेन्द्र यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया और शौर्य संघठन और यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण करके उनके प्रतिमा पर फूल अर्पण किया गया इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने संबोधन में समाज से आये जनता जनार्दन को शहीदों की वीरता और देशभक्ति से हमें प्रेरणा मिलती है और हम अपने देश और समाज के लिए कुछ कर सकें ऐसा कार्य करना चाहिए आइए हम उनकी याद में अपने समाज को एकजुट करें और देश की सेवा में अपना योगदान दें।

 

ग्रामसभा प्रधान सुदर्शन यादव ने बताया कि कम्बल और साड़ी वितरण से शहीद संजय यादव की आत्मा को शांति मिलेगी और समझ के सब लोगो को उनकी वीरता पर गर्व है बिरहा गायक मोनू यादव ने अपने टीम के साथ शहीदों की बीरता का गीत गाकर सबका मन मोह लिया साथ ही सबको भावुक भी कर दिया।

 

इस अवसर पर शहीद शेषनाथ यादव की पत्नी सरोज देवी , फौजी अभय यादव , फौजी उमा यद्वव , कैप्टन सुब्बा यादव , पिछड़ा दलित विकास महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर यादव वकील, सपा नेता सत्या यादव ,बलिस्टर यादव आदि गणमान्य लोग उषपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!