
बच्चा बेचे जाने के प्रकरण में नूरपुर का एस आर हॉस्पिटल सील
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तरप्रदेश
एस सार हॉस्पिटल नूरपुर में बच्चे के बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया था इस प्रकरण में थाना नूरपुर में प्राथमिक की दर्ज हुई थी जिस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष नूरपुर का एक पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर को प्राप्त हुआ था जिसमें हॉस्पिटल की नियम अनुसार जांच कर विधिक कार्यवाही करने का निवेदन किया गया था इस क्रम में आज दिनांक 1 सितंबर को जब एसीएमओ डॉक्टर आर पी विश्वकर्मा एवं क्षेत्रीय आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी डॉ राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हॉस्पिटल का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की गई तो जांच में अस्पताल में कोई डॉक्टर, मरीज अथवा स्टाफ उपस्थित नहीं था हॉस्पिटल में मकान मालिक उपस्थित थी उनकी ही उपस्थिति में प्रत्येक कमरे की जांच की गई जांच में अस्पताल चलाई जाने के सबूत प्राप्त होने के कारण 6 कमरे वह एक मेडिकल स्टोर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एस आर हॉस्पिटल उनके कार्यालय में डॉक्टर जावेद के नाम से पंजीकृत है।
एडिशनल सीएमओ डॉक्टर आर पी विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि अग्रिम कार्यवाही संयुक्त आख्या उपरांत सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान मीडिया कर्मी बंधु व पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह के प्रतिनिधि श्री पावेंद्र सिंह उपस्थित रहे।