
*गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज ट्रस्ट सवाई माधोपुर चुनाव, नामांकन प्रक्रिया समाप्त,चुनाव चिन्ह आवंटित, प्रचार में जुटे प्रत्याशी।
करौली – गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज सवाई माधोपुर ट्रस्ट के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए,।चुनाव अधिकारी सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों को मतदान हेतु चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं चुनाव अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी, गिर्राज प्रसाद पुत्र बाबूलाल को चाबी, ओमप्रकाश पुत्र किशन लाल को लालटेन, वेद प्रकाश पुत्र सीताराम को कार,चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है तथा मंत्री पद के दो प्रत्याशी, भगवान सहाय पुत्र नंद किशोर को हैंडपंप, सत्यनारायण पुत्र जगदीश प्रसाद को गिलास, चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है । कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी,मोहनलाल पुत्र कल्याण प्रसाद को सूरज, रामअवतार पुत्र प्रहलाद को बल्ला, रामअवतार पुत्र रामस्वरूप को शेर, चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है संरक्षक पद के छः प्रत्याशी, बदरीलाल पुत्र पूरण चंद को प्रेशर कूकर, भीमराज पुत्र प्रहलाद को स्टूल, गजानंद पुत्र किशोरी लाल को केमरा, माया देवी पत्नी दीनदयाल को छतरी,प्रमोदशंकर पुत्र देवी शंकर को फुटबॉल, रवि शास्त्री पुत्र कैलाश चंद को जग,चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। सम्माननीय पद हेतु 14 प्रत्याशी,अनिल कुमार पुत्र रघुवीर को बल्ब, अनुपम गौतम पुत्र मदनलाल को रेल इंजन, चेतन कुमार पुत्र कैलाश चंद को टेलीफोन,दीपक कुमार गौतम पुत्र राम अवतार को टाई, हनुमान प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद कोअंगूठी, कैलाशचंद पुत्र किशनलाल को शंख, कमलेश पुत्र किशनलाल को अलमारी,महेश चंद पुत्र लक्ष्मी नारायण को पतंग, राजेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल को स्कूटर, सतीश चंद गौतम पुत्र रामजीलाल को गैस चूल्हा,सीमा देवी पत्नी दिनेश चंद को सिलाई मशीन, श्यामलाल पुत्र हीरालाल को सीढ़ी,सुरेश कुमार पुत्र नंदलाल को साइकिल, विजेंद्र कुमार पुत्र जानकी लाल को कैंची, चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया हैं वरिष्ठ सदस्य हेतु आठ प्रत्याशी। अनूप कुमार पुत्र फतेह लाल को टेविल,गोपाल लाल पुत्र सूरजमल को टायर, गोविंद पुत्र तुलसीराम को सिटी, लक्ष्मीकांत पुत्र रामजीलाल को दो पत्ती, नरोत्तम पुत्र रमेश चंद को टेलीविजन, शिवराज पुत्र घनश्याम को प्रेस,उमेश कुमार पुत्र आत्माराम को कप प्लेट, वेद प्रकाश पुत्र बृजमोहन को चायकेटली, चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। क्रियाशील सदस्य हेतु 6 प्रत्याशी,हरिप्रसाद पुत्र गोविंद राम को दूरबीन, जुगल किशोर पुत्र गिर्राज प्रसाद को ऑटो रिक्शा,प्रेमराज पुत्र श्रीनिवास को रिमोट, राजेंद्र कुमार पुत्र रामजीलाल को हारमोनियम,सत्यनारायण पुत्र बृजबल्लभ को तरबूज, विक्की पुत्र जयप्रकाश को माइक चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।साधारण सदस्य हेतु चार प्रत्याशी अंजनी कुमार पुत्र नृसिंहलाल को ट्रक, भरत लाल पुत्र गोपी लाल को सोफासेट, गिर्राज प्रसाद पुत्र मोहनलाल को कोट, संतोष पुत्र रामकिशोर को नल की टोंटी, चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है, इधर सोमवार को प्रत्याशियों ने करौली शहर में घर-घर जाकर अपने पक्ष में मत एवं समर्थन की अपील की । करौली से नरेश गौतम की रिपोर्ट।