Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

JSW नहर पाली में अनिश्चित आंदोलन कर रहे ग्रामीण

22 तारीख तक मांगा गया समय, वादा पूरा नहीं होने पर फिर से होगा आंदोलन।

खरसिया l खरसिया क्षेत्र के ग्राम नहर पाली में jsw कम्पनी के वादा खिलाफी के विरुद्ध ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है और कंपनी द्वारा वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया है और 9 गांवों के ग्रामीणों की मांग है कि उनके वादों को पूरा किया जाएगा सुबह से ही ग्रामीण आंदोलन में है और अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी आंदोलन का साथ देने खरसिया के विधायक उमेश पटेल का साथ मिला और उन्होंने खरसिया SDM , नायब तहसीलदार और कंपनी प्रबंधन से बातचीत की और ग्रामीण भी उपस्थित रहे जिससे 22 तारीख तक का समय मांगा गया और खरसिया विधायक ने कहा मै आप लोगों के साथ हूँ  और एक मध्यस्थता किए और ग्रामीणों ने भी इस पर सहमति बनाई, साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल भी आंदोलन रत ग्राम वासियों के समर्थन में पहुंचे और उन्होंने भी रास्ता निकालने का प्रयास किया ग्रामीणों के द्वारा अब अनिश्चित कालीन आंदोलन को स्थगित किया गया है और शासन का भी सहयोग किया है।  अब JSW प्रबंधन को 22 तारीख तक का समय दिया गया है जैसा कि JSW  के द्वारा कहा गया है अगर ग्रामीणों की मांगे 22 तारीख  तक पूरी नहीं की गई तो अब भारी भीड़ के साथ ग्रामीण धरने पर बैठेंगे, इस तरह की बात पर ग्रामीणों  ने अनिश्चितकालीन आंदोलन को स्थगित किया है ।

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!