
शहडोल, मध्यप्रदेश !
बृज किशोर पटेल की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले ब्योहारी बिधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआढ के ग्रामीणों ने सवाल उठाया है की केंद्र सरकार नल मिशन योजना के तहत सभी घरों में जल आपूर्ति का वादा किया गया था लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत तेंदुआढ में बनी टैंक तब से पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है निवासियों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई ठप हो गई है ग्रामीण के निर्माण में ठेकेदार ने जो पाइपलाइन लगाई थी वह भी पंचायत द्वारा अधूरे वर्क कराकर बीच बीच मे तोड़ दिन गईग्राम पंचायत में बने नालियों के वजह से पाइप तोड़ दी गई, ग्रामीणों का कहना है हमने कई बार अधिकारियों को इस मामले में बताया लेकिन ठेकेदार की ऊंची पहुंच के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है हमेंइस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचना प्रशासनिक लापरवाहियां परिलक्षित होती है जबकि केंद्र सरकार ने जल आपूर्ति को लेकर अपनी प्रति स्थानीय स्तर पर इसे लागू करने वाले कर्मचारियों की लापरवाहियां इस दिशा में एक बड़ी बाधा बन रही है इस मुद्दों को समाधान करने के लिए ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले 181 में शिकायत करवाया गया था उन्होंने आकर घर-घर जाकर 181 कटवा दिया और बोले कि तत्काल अपनी चालू करवा दिया जाएगा आए दिन पानी के लिए परेशानियां झेल रहे और आज तक पानी की एक बूंद किसी घर में नहीं पहुंच पाई!