Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमनोरंजनलाइफस्टाइल

अलीगढ़ के युवा लेखक के.एम. भारद्वाज की पहली कृति ‘मैं ही मेरा उत्तर’ को पाठकों की सराहना

हर पाठक के भीतर छिपे उत्तर की खोज की ओर प्रेरित करती किताब

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। साहित्य जगत में नया आयाम जोड़ते हुए अलीगढ़ के युवा लेखक के.एम. भारद्वाज की प्रथम पुस्तक ‘मैं ही मेरा उत्तर’ पाठकों के बीच विशेष लोकप्रियता हासिल कर रही है। आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और जीवन संघर्षों से जूझने के साहस को केंद्र में रखकर लिखी गई यह कृति न केवल प्रेरक सिद्ध हो रही है, बल्कि पाठकों को आत्मचिंतन और आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर कर रही है।

पाठकों की प्रतिक्रिया के अनुसार, यह पुस्तक कठिन परिस्थितियों में हार न मानकर आगे बढ़ने का संबल देती है। सोशल मीडिया पर भी इसके विचार और अंश व्यापक रूप से साझा किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

साहित्यिक समीक्षकों ने भारद्वाज की इस पहल को सराहते हुए कहा कि ‘मैं ही मेरा उत्तर’ केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए मार्गदर्शन है जो जीवन में अपनी राह खोज रहा है।

यह पुस्तक वर्तमान में अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और पाठकों तक तेज़ी से पहुँच बना रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!