
रिपोर्ट.. अनुराग तिवारी
बांदा.अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के तत्वाधान मे आयोजित विशाल बाइक तिरंगा यात्रा शहर बांदा में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति जी के नेतृत्व में और प्रदेश महामंत्री प्रजापति आलोक दक्ष एड के कुशल संचालन में दिनांक 14 अगस्त 2025 को तिरंगा यात्रा में सैकड़ों युवा साथियों बाइक तिरंगा यात्रा बड़े जोश और उत्साह के साथ बिजली खेड़ा सीएमओ बंगला के सामने बांदा से कालू कुआं चौराहा बाबूलाल चौराहा छावनी चौराहा स्टेशन रोड होते हुए कचेहरी अशोक लाट बांदा में संपन्न हुई।राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने प्रजापति शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में अंग्रेजों के जुल्म सितम के खिलाफ पहाड़ की तरह अड़ जाने वाले वह नन्हा सरफरोश 13 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र में शहीद होने के नाते अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी जी को अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम भारत सरकार के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग करते हैं । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे वीर बालक थे जिन्होंने मात्र 13 वर्ष की उम्र में 14 अगस्त 1942 को देश की स्वतंत्रता हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी थी l वीर बालक अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी जी के त्याग और साहस को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए।अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 14 अगस्त 1942 को वें क्रांतिकारियों का एक जत्था लेकर अपने गांव नौतन हथियागढ़ (वर्तमान जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश) से पैदल चल कर तत्कालीन देवरिया तहसील पहुंचे वहां उन्होंने न सिर्फ अंग्रेजी साम्राज्य का झंडा (यूनियन जैक) नीचे गिराया बल्कि साहस पूर्वक तिरंगा झंडा लहरा कर भारत माता की जय का उद्घोष किया यह कार्य देश के महान क्रांतिकारी और अत्यंत साहसिक था इस ऐतिहासिक घटना से बौखलाए अंग्रेजी हुकूमत के मजिस्ट्रेट ने उन पर गोलियां चलवा कर लगातार तीन गोलियां चलाई जिससे तहसील परिसर में ही वीर बालक प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी जी शहीद हो गए lसाथियों यह कोई सामान्य घटना नहीं थी यह मात्र एक बलिदान नहीं अपितु 13 वर्षीय वीर बालक की असाधारण देशभक्ति, अद्वितीय साहस और स्वतंत्रता के लिए उनकी अटूट निष्ठा का प्रतीक है आज जब देश स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बाद अमृत काल में प्रवेश कर चुका है और हम स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद कर रहे हैं तब यह उचित और न्याय संगत होगा कि भारत सरकार इस देश के सबसे कम उम्र के शहीद को राष्ट्र का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” प्रदान किया जाना चाहिए यह सम्मान न केवल रामचंद्र विद्यार्थी जी के बलिदान को राष्ट्रीय सम्मान देगा बल्कि देश की युवा पीढ़ी को भी यह संदेश देगा मातृभूमि के लिए ना कोई उम्र मायने रखती है और ना ही डर l ऐसे युवा बलिदानी शहीद रामचंद्र विद्यार्थी जी को देश का युवा हमेशा याद करता रहेगा । इस विशाल तिरंगा यात्रा में शहीद रामचंद्र विद्यार्थी अमर रहे, कारगिल युद्ध में शहीद अजीत कुमार प्रजापति अमर रहे, शहीद अनिल कुमार प्रजापति अमर रहे के जयकारों से जयघोष करते हुए शहर के बिजली खेड़ा सीएमओ बंगला से यात्रा शहर के कालू कुआं चौराहा बाबूलाल चौराहा छावनी चौराहा स्टेशन रोड होते हुए अशोक लाट कचेहरी बांदा में शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस विशाल तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया जिनमें प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर प्रजापति, समाजसेवी कुंजबिहारी प्रजापति, छात्र नेता सुरेंद्र कुमार मिश्रा एड , राकेश कुमार प्रजापति जिला पंचायत सदस्य फतेहपुर , ओमप्रकाश प्रजापति लाला प्रधान,अशोक कुमार प्रजापति प्रधान , विनय कुमार प्रजापति प्रधान,कृष्ण चंद्र प्रजापति टिंकू,रामकेश प्रजापति, लोकदत्त प्रजापति एड , महेंद्र कुमार प्रजापति ,प्रदीप कुमार प्रजापति, राजू प्रजापति, रमेश कुमार प्रजापति , शत्रुघ्न प्रजापति सुनील कुमार प्रजापति,विनय कुमार प्रजापति, रज्जू प्रजापति , रतन लाल प्रजापति पूर्व सैनिक ब्रजराज प्रजापति पूर्व सैनिक रमेश कुमार प्रजापति पूर्व सैनिक, कृष्णा प्रजापति पूर्व सैनिक, राजेंद्र कुमार प्रजापति पूर्व सैनिक, समाजसेवी मिश्रीलाल यादव पूर्व सैनिक ,मुन्ना प्रसाद पूर्व सैनिक , महेंद्र प्रजापति पूर्व सैनिक ,राजबहादुर पूर्व सैनिक , रामशरण प्रजापति पूर्व फौजी , राममिलन प्रजापति पूर्व सैनिक, ब्रजलाल प्रजापति पूर्व सैनिक भोला प्रसाद प्रजापति, रानी प्रजापति , छोटेबाबू प्रजापति , गयाचरण प्रजापति , राजा भैया प्रजापति जिलाध्यक्ष हमीरपुर ,धनंजय प्रजापति , कामता प्रसाद प्रजापति, पंकज कुमार प्रजापति, कमलेश कुमार सहित कई देश प्रेमी उपस्थित रहे l दूसरी ओर
बांदा जनपद के शहर मोहल्ला परशुराम तालाब स्थित मस्जिद में समाज सेवियों और मुस्लिम समाज ने मौलवी सहित ध्वजारोहण कर राष्ट्र गीत गाया आप में गले मिल कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी l वहीं दूसरी ओर शहर में जगह जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम रही इसके आलावा जवाहर नवोदय विद्यालय में जिलाअधिकारी जे रीभा पहुंच कर छात्र छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी साथ ही मिठाई का वितरण किया गया l विद्यालय में बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीतों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए l