Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

विंध्यवासिनी मंदिर के समीप संत शिरोमणि रविदास भवन के सामने मंदिर कमेटी द्वारा जबरन दुकानों का निर्माण किया जा रहा रोक लगाने के लिए तहसीलदार अनिल गुप्ता सोपा ज्ञापन अहिरवार समाज द्वारा

Oplus_0

टीकमगढ़। बल्लेवगढ। के अंतर्गत

विंध्यवासिनी मंदिर  ग्राउंड में संत शिरोमणि रविदास भवन स्थित है।

विंध्यवासिनी मंदिर कमेटी द्वारा जबरन दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है

अहिरवार समाज ने एकत्रित होकर तहसीलदार अनिल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा दुकानों के निर्माण काम को तत्काल रुकवाने का काम करें।

यदि काम को बंद नहीं करवाया गया उग्र आंदोलन अहिरवार समाज के द्वारा किया जाएगा जिसकी जुम्मेदारी प्रशासन की होगी

इनका कहना की हमारे सज्ञान में मामला जांच करवाते हैं उचित का आश्वासन दिया अनिल गुप्ता तहसीलदार

सुखराम तुलसी परमलाल कालूराम रश्मि सुरेश तेजी प्रसाद राकेश,सुविन्दर अहिरवार सूरज राजेंद्र महेश अहिरवार समाज उपस्थित रहे चेतावनी दी तत्काल रोग लगाई जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा समस्त ग्रामीणवासी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!