Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

GST कटौती होने से खुश हुए व्यापारी किसान व महिलाए

रिपोर्ट..अनुराग तिवारीमहिलाओं ने GST को लेकर खुशी जाहिर कि बांदा. व्यापरीयों ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मयंक गुप्ता सर्राफ नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमीं करनें से आम जनमानस एवं व्यापारी गदगद है।* उन्होंने कहा कि 28% एवं 12% GST स्लैब को पूर्णतः खत्म करना अत्यंत सराहनीय है।दैनिक उपभोग की चीजों जैसे दूध, बटर, घी, टूथपेस्ट आदि पर GST शून्य या फिर मात्र 5% ही लगेगा।इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन एवं मोटरसाइकिल स्कूटर पर GST 28% से घटा कर 18% कर दिया गया है।केंद्र सरकार नें किसानों का पूरा ध्यान रखते हुये ट्रैक्टर एवं कीटनाशकों पर GST 12% से घटा कर मात्र 5% कर दिया है। इसके अलावा चार पहिया वाहनों पर भी GST में 10% की भारी कटौती कर दी गयी है।मयंक सर्राफ के अनुसार GST में भारी कटौती से व्यापारियों, जनता एवं किसानों में हर्षोल्लास का माहौल है एवं आगामी त्यौहारी सीजन में बंपर कारोबार की पूरी संभावना है l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!