
गोरखपुर: फोटो स्टूडियो में पत्नी को पति ने गोलियों से भूना, आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। शहर में बुधवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। फोटो खिंचवाने गई महिला को उसके ही पति ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतका अपनी फोटो खिंचवाने के लिए पास के एक स्टूडियो गई थी। इसी दौरान वहां पहुंचे उसके पति ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की बौछार से महिला मौके पर ही गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद कर लिया है। हत्या के कारणों को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है।
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।