Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

गणेश महोत्सव में कलाकारों ने किया जीवंत मंचन

ब्यूरो रिपोर्ट…अनुराग तिवारी

कलाकारों ने किया सभी का मनोरंजन बाँदा. नूतन बाल समाज द्वारा गणेश भवन में चल रहे गणेश महोत्सव कार्यक्रम में मुम्बई के कलाकारों द्वारा मुंशी प्रेम चन्द्र की कहानियों पर आधारित नाटकों का जीवंत मंचन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से की गई तत्पश्चात मुम्बई से आई भुजी खान एंड पार्टी के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने ” पूस की एक रात ” नाटक का मंचन किया जिसमें एक गरीब परिवार ठण्ड की बजह से कांपता हुआ ज़मीन पर लेट गया आस पास से घास बीनकर कर आग जलाई तब उसको राहत मिली l इसी प्रकार ” कफन ” नाटक में बाप बेटा शराबी पीते हैँ और घर पर बहू प्रसव पीड़ा से कराह रही थी उन्होंने पत्नी के इलाज के लिए साहूकार से उधार पैसे लिए लेकिन इलाज न कराकर उन पैसों से दारू पी ली और पत्नी की मृत्यु हो गई l इसी प्रकार ” बड़े घर की बेटी ” नाटक में पति पत्नी में हमेशा विवाद होता रहता था उसका छोटा भाई भी परेशान था पत्नी को मायका में धनाढ्य होने का घमंड था इसलिए उसकी किसी से नहीं बनती थी l.इसी प्रकार कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रसिक संपादक,सवा सेर व बड़े भाई साहब नाटक की प्रस्तुतीकरण ने दर्शकों को 3 घंटे तक बांधे रखा और उनके नाटक में मुंशी प्रेम चन्द्र की कहानियों की भाषा का जीवंत प्रस्तुतीकरण था l नाटक में कलाकारों ने नाटक में वहां का वातावरण , रहन सहन, खाना पीना व वेश भूषा उनकी कहानी के अनुरूप हू बहू प्रस्तुत कर दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया था l नूतन बाल समाज के संरक्षक अशोक त्रिपाठी जीतू ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने प्रस्तुतीकरण दे कर लोगों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बताया इस अवसर पर एम एल सी जीतेन्द्र सिंह सेंगर व संजय सिंह को वस्त्र अंग व गिफ्ट देकर नूतन बाल समाज द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अशोक अवस्थी,मंत्री निखिल सक्सेना, रोहन सिन्हा, राकेश सिन्हा, उत्तम सक्सेना, ज्योत्स्ना पुरवार, अमित सेठ भोलू, नीरज त्रिपाठी, सत्यदेव त्रिपाठी, सचिन चतुर्वेदी, विजय ओमर, सुशील तिवारी, आशुतोष मिश्रा आदि उपस्थिति रहे l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!