Uncategorizedअन्य खबरेकबीरधाम (कवर्धा)ताज़ा ख़बरें

पीड़ित परिवार वालों ने विधायक एवं मुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन

सेमरहा ग्राम में लगे हुए देसी शराब दुकान को बंद करने के लिए सौपा ज्ञापन

प्रति ,
मान. भावना बोहरा दीदी
विधयक वि.स.क्षेत्र 71पंडरिया

विषय.. पीड़ित परिवारों को शास.
नोकरी/ देशी शराब दुकान
कुई को बंद करने के सम्बंध में l
महोदय,
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है, कि पीड़ित परिवारों एवं क्षेत्रवासियो, गोंड समाज, की ओर से आग्रह हैं l
(1) प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 50,50 लाख सहायता राशि के सरकारी नौकरी प्रदान करने की दया हो l
(2) ग्राम कुई स्थित देशी शराब दुकान को बंद करने ,की कृपा हो l क्योंकि यह घटना शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुई है l हम तो हमारे परिवार को खोया है, यदि संवेदना प्रगट करते है, तो हमारी आवेदन निवेदन पर अविलंब कार्यवही करने की कृपा हो l
प्रार्थी
पीड़ित परिवार/क्षेत्र
वासीप्रति , मान. विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छ. ग. शासन रायपुर! विषय.. पीड़ित परिवारों को शास. नोकरी/ देशी शराब दुकान कुई को बंद करने के सम्बंध में l महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है, कि पीड़ित परिवारों एवं क्षेत्रवासियो, गोंड समाज, की ओर से छ. ग. के श्री साय जी के संवेदनशील सरकार से आग्रह हैं l (1) प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 50,50 लाख सहायता राशि के साथ सरकारी नौकरी प्रदान करने की दया करें l (2) ग्राम कुई स्थित देशी शराब दुकान को बंद करने ,की कृपा हो l क्योंकि यह घटना शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुई है l हम तो अपने परिवार को खोया है, यदि संवेदना प्रगट करते है, तो हमारी निवेदन स्वीकार करते हुए अविलंब कार्यवही करने की कृपा हो l प्रार्थी पीड़ित परिवार/क्षेत्र वासी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!