Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

मोदी को रेस्ट पर भेजकर ही मैं रेस्ट करुंगा जब मेरे बाबु जी मोदी से नही डरे तो मैं डरने वाला नही हुं

हम बिहारी हैं जब हमारे पिता जी मोदी से नही डरे आडवाणी से नही डरे तो हम नवजवान है हम डरने वाले नही है

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट 

कैमुर भभुआ  प्रतिपक्ष के नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश साहनी जी कल दिनांक 28/5/2024 को कैमूर जिले के हटा हाई स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए सीधे भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी का उम्र हो चुका है आराम करने का उन्हें आराम करना चाहिए लेकिन फिर भी वह आराम नहीं कर रहे हैं देखिए मैं उतना दूर से चलकर आया हूं मुझे डॉक्टर बोला है रेस्ट के लिए फिर भी मैं रेस्ट नहीं कर रहा हूं और मैंने वादा किया है कि अब की मर्तबा मैं मोदी जी को रेस्ट पर भेजने के बाद ही मैं रेस्ट करूंगा और आगे तेजस्वी जी ने कहा कि मैं बिहारी हूं जब मेरे बाबूजी लालु यादव जी जब मोदी से नहीं डरे लाल कृष्ण आडवाणी से नहीं डरे तो मैं नौजवान क्यों डरूंगा मैं अबकी बार उन्हें आराम करने के लिए भेज कर ही मैं खुद आराम करूंगा और आगे कहां उन्होंने कि हमारा विकास ही एजेंडा है हमारे बाबूजी थे तो उन्होंने विकास किया और मैं वादा करता हूं हमारे गठबंधन का वादा है कि मैं जो भी वादा करता हूं उसे पूरा करने का काम करता हूं और रोजगार सर्वप्रथम नौजवानों को मैं दूंगा और अग्नि वीर जो स्कीम चलाया गया मोदी द्वारा उसको सर्वप्रथम में समाप्त करूंगा और मेरा पांच एजेंडा है उन पांच एजेंडों पर मैं पूर्ण रूप से काम करूंगा इन 10 सालों में भाजपा सिर्फ लोगों को मूर्ख बनाने का काम किया है और विकास के नाम पर ज़ीरो है और साथ ही साथ लोगों से अपील भी किया कि सासाराम संसदीय क्षेत्र से मनोज राम जी को पंजे पर मोहर लगाकर विजय बनाकर यहां से जीत का ताज पहना है 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!