
मासूम कई दिनो से लापता परिवार का रो रो कर हो रहा बूरा हाल पुलिस मौन
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
देवरिया उत्तर प्रदेश
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटवलिया चौराहा का एक शुभम कुमार नामक मासूम आज चार पांच दिन से गायब है जिनके परिवार के मोबाइल फोन नंबर 7355630797/है
सूत्रो से जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र को इसकी सूचना दे दी गई है मगर सदर कोतवाली के कान मे जूं तक नही रेंग रहा है और परिवार का रो रो कर बूरा हाल हो रहा है।