
रिपोर्ट.. अनुराग तिवारी
बांदा.सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि दीपांशु का अध्यक्ष सलमान खान के पास कॉल आया कि उनकी दादी जो लीवर कैंसर की पेशेंट है उनको पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता है कृपया हमारी मदद करे दीपांशु के अनुसार सभी परिजन ब्लड डोनेट कर चुके हैं अब परिवार में कोई नहीं जो रक्तदान कर सके जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदानी एक महिला डांक्टर से संपर्क किया गया l डांक्टर की बेटी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक पहुंच कर 75 वर्षीय सुनैना के लिए रक्तदान किया ये उनका चौथा रक्तदान था रुचि सिंह डॉक्टर नीलम सिंह एवं डॉक्टर प्रदीप सिंह एक निजी हॉस्पिटल संचालिका की बेटी है जो वह अपने चौथे रक्तदान के लिए आई हुई थी रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान जी, मीडिया प्रभारी,सलाहकार सुनील सक्सेना,आसिफ अंसारी उपस्थित रहे।