बाराबंकी के देंवा थाना क्षेत्र के उखड़ी ग्राम पंचायत के गाव मढ़ी में अचानक से खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया और लगभग 5 बीघे में उगी गेहूं की फसल में तेजी से आग फैल गई और पूरी फसल को ही अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही पल में किसान की सालभर की मेहनत देखते ही देखते राख हो गई अगर आग पर काबू न पाया ज्यादा काफी नुकसान होने की संभावना थी।देखते ही देखते राख हुई फसल
ख़बर के मुताबिक दिन के समय भड़की आग ने देखते ही देखते आसपास के दूसरे खेतों को भी अपने चपेट में ले लिया. ये आग कैसे लगी इसे लेकर कोई ख़ास जानकारी नहीं मिल पाई है. खेत में आग लगने के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया. लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।
इस आग की चपेट में गांव के रहने वाले राम प्रसाद, सूबे दार , राम सेवक, राम कुमार, राज करन के खेत जलकर राख हो गए. घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई लेकिन, जब तक दमकल की गाड़ियां गांव तक पहुँच पाई तब तक तक गाव के काफी लोग आग बुझाने दौड़ पड़े आग पर काबू पा सके लेकिन तब तक लगभग 5 बीघा खेत जलकर खाक हो गया।प्रशासन की ओर से इस आग की जांचकर किसान की फसल बीमा और अराहत राशि की व्यवस्था करने की बात कही जा रही है।
पंडित सत्यम पांडे के सानिध्य में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी फॉरेस्ट डिपो शिव मंदिर से कावड
1 day ago
पंडित सत्यम पांडे के सानिध्य में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी फॉरेस्ट डिपो शिव मंदिर से कावड
1 day ago
खरगोन के मोमिनपुरा में बच्चों का भविष्य अंधेरे में, बहुजन समाज पार्टी ने उठाई आवाज
1 day ago
प्रेमिका ने जीने लायक नहीं छोड़ा।
1 day ago
कटनी, मध्य प्रदेश: प्रशासन द्वारा भूमि संबंधी मामलों के निपटारे के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कटनी जिले में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है।
1 day ago
मां के अवैध रिश्ते ने छीन लिया पूरा परिवार।
1 day ago
पुलिस ने पेश किए झूठे गवाह तो कोर्ट ने लगाई लताड़।
1 day ago
पुलिस की तानाशाही का वीडियो वायरल नाबालिग को घर से घसीट कर बाहर निकाला।
1 day ago
गश्त से लौट रही एस डी ओ पी ने रंगे हाथों पकड़ा बसूलीबाज राष्ट्रीय राजमार्ग एफ आर वी डायल १०० वाहन से हो रही थी
1 day ago
ई रिक्शा से 827 पांव अवैध शराब का परिवहन करते पकड़े गए चार युवक।