
लखीमपुर-खीरी।
मितौली।
विकासखंड मितौली ग्राम पंचायत दतेली कलां सदाशिव लीलाधारी बाबा जंगली नाथ मंदिर से काफी संख्या में कांवर लेने के लिए पांचाल घाट फर्रुखाबाद के लिए प्रस्थान किया, सावन के तीसरे सोमवार को टेढ़े नाथ धाम में शिव भगवान को गंगाजल चढ़ाएंगे।
ग्राम प्रधान पदम प्रकाश मिश्रा ने सभी जाने वाले कांवरियों को सहयोग राशि प्रदान कर शुभ यात्रा की भोलेनाथ से कामना की, राजेंद्र कुमार दीक्षित,धर्म जागरण प्रमुख प्रेम किशोर अवस्थी, विनोद, आदर्श त्रिवेदी, राघवेंद्र दीक्षित, काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, श्यामू मिश्रा गौरव दीक्षित भानू दीक्षित, रजनीश ज्ञानचंद प्रेम पीयूष सहित काफी संख्या में कांवरियों ने पांचाल घाट के लिए प्रस्थान किया।