झारखंडताज़ा ख़बरें

झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत कला संस्कृति, खेलकुद, छात्रवृति प्रतिभा खोज का योजना चास प्रखण्ड के बोकारो जिले में

झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत कला संस्कृति, खेलकुद, छात्रवृति प्रतिभा खोज का योजना चास प्रखण्ड के बोकारो जिले में

ब्यूरो चीफ बोकारो मनोज मोदी : झारखंड प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत  कला संस्कृति खेलकूद छात्रवृत्ति प्रतियोगिता झारखंड सरकार से स्वीकृति प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक कार्यकारी संस्था राष्ट्रीय विद्यार्थी कल्याणकारी सहायता संगठन और सहयोगी सम्मिलित संस्था नॉलेज एजुकेशन ट्रस्ट के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिसमें चांस प्रखंड के चिल्ड्रेस पैराडाइज पब्लिक स्कूल , तालगोडि़या मोड़  के विद्यार्थियों ने अपना नामांकन करवाया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुधीर प्रसाद शर्मा,  सहयोगी शिक्षकगण  एस .के .पाठक, आदित्य खवास , पिंकू कुमार, किशन कुमार, अवनीश कुमार विकास कुमार  राय एवं सहयोगी शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, दीपा कुमारी, सोनिया कुमारी आदि मौजूद थे।

परियोजना प्रभारी मनोज मोदी  जी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के बच्चों में हुनर  और प्रतिभा की कमी नहीं होती है  जरूरत है उनको निखारने की।  विगत 35 वर्षों से चिल्ड्रन पैराडाइस पब्लिक  स्कूल  निरंतरता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुधीर प्रसाद शर्मा ने बच्चों को अगले राउंड के लिए शुभकामनाएं दी है जो कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में जीपीएस स्कूल चास में होने वाली है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!