Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

शहरभर और घर-घर में आतिशबाजी और बाजे- गाजे के साथ विराजे गणपति …

शहरभर और घर-घर में आतिशबाजी और बाजे- गाजे के साथ विराजे गणपति ...

नगर सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को उत्सव हर्षोल्लास भक्ति और धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया|

शहर में विभिन्न चौक चौराहा कॉलोनी और मोहल्ले में श्रद्धालुओं  विधि विधान से गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना की| डीजे धुमाल की भक्ति के धो और मंगल गान के बीच गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय में हो उठा.

दल्ली राजहरा  की स्थाई मंडलियों और समितियां ने आकर्षक झांकियां और भव्य आकर्षण  सजावट कर गणेश पंडालो को अलौकिक रूप से प्रदान किए हैं |

राजहरा जैन भवन चौक गणेश उत्सव समिति, बस स्टैंड गणेश मंडल, विभिन्न वादों रंगमंच समिति पुराना बाजार पर युवा मंडल रेलवे स्टेशन रोड गणेश उत्सव समिति गांधी चौक, शास्त्री नगर रेलवे दफाई गुप्ता चौक चिखलकासा, निर्मला स्कूल सेक्टर, हॉस्पिटल सेक्टर सहित अनेक समितियां ने शानदार पंडाल सजाए हैं‌‌, रंग-बिरंगे रोशनियों से सजे पंडाल श्रद्धालुओं  के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जगह-जगह गणेश आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है|

गणेश स्थापना का महत्व_

हिंदू परंपरा के अनुसार गणेश जी को विध्नहता और सिद्धि विनायक कहा जाता है| मान्यता है कि गणपति बप्पा की स्थापना से घर समाज और नगर में सुख समृद्धि, ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है| गणेश चतुर्थी का पर्व महाराष्टीय परंपरा से शुरू होकर आज पूरे देश में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है| 10 दिनों तक गणपति उत्सव चलता है और और अनंत चतुदर्शी  को भक्तजन श्रद्धा पूर्वक गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!