Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PSGMBY) के लिए छत्तीसगढ़ में रूपलाल साहू (बबली जनरल एंड इलेक्ट्रिकल दल्ली राजहरा ) भी हुए अधिकृत

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PSGMBY) के लिए छत्तीसगढ़ में रूपलाल साहू (बबली जनरल एंड इलेक्ट्रिकल दल्ली राजहरा ) भी हुए अधिकृत

देश 24 लाइव न्यूज़ -राजा खान रिपोर्टर जिला ब्यूरो चीफ बालोद

 

 

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत (CSPDCL) छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विभाग (CREDA )के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प पूरे देश में लाया गया है l जिसे पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का नाम दिया गया है l छत्तीसगढ़ राज्य के लिए दल्ली राजहरा के रूप लाल साहू जी बबली जनरल एंड इलेक्ट्रिकल गांधी चौक दल्ली राजहरा जिला बालोद को भी अधिकृत किया गया है l
रूपलाल साहू जी ने बताया कि प्राकृतिक संसाधन सीमित है क्योंकि जो बिजली हमें छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल से प्राप्त होती है वह प्राकृतिक रूप से कोयले एवं पानी के माध्यम से उत्पन्न की जाती है l सौर ऊर्जा से बिजली बनने के उपरांत बिजली के लागत मूल्य कमी आएगी l पर्यावरण प्रदूषण मुक्त होगी तथा सौर ऊर्जा से अनंत काल तक बिजली उत्पन्न किया जा सकता है l इस माध्यम से आप स्वयं बिजली के निर्माता होंगे lआपके द्वारा उपयोग के उपरांत बचे हुए बिजली आप छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल को बेचकर अतिरिक्त लाभ भी कमा सकते हैं l

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न स्तर के लाभ दे रहे हैं l
👉जिसमें 1 किलोवाट के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ₹30000 की राशि एवं राज्य सरकार के द्वारा 15000 की राशि कुल सब्सिडी 45000 रुपए ,
👉 2 किलो वाट के लिए केंद्र सरकार की ओर से ₹60000 राज्य सरकार की ओर से ₹30000 कुल सब्सिडी आपको मिलेगा ₹90000
👉 एवं 3 किलोवाट सिंगल फेश के लिए केंद्र सरकार की ओर से ₹ 78000 राज्य सरकार की ओर से ₹30000 कुल सब्सिडी ₹ 108000 आपको मिलेगी है l

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज है पुराने बिजली बिल आधार कार्ड पैन कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर l यह योजना सरकार के द्वारा अधिकृत योजना है तथा इस योजना के लिए सभी बैंकों के द्वारा 90% तक फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है l
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं l रूपलाल साहू (ए क्लास विद्युत ठेकेदार) 9993233430 मनोज साहू 9893162610 उमेंद्र साहू 9752474481 मुकेश यादव 6266173990

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!