
देश 24 लाइव न्यूज़ -राजा खान रिपोर्टर जिला ब्यूरो चीफ बालोद
दल्ली राजहरा मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजहरा एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए रक्तवीरो ने 134 यूनिट रक्तदान कर दल्ली राजहरा के इतिहास में रिकॉर्ड रक्तदान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक अध्यक्ष गण, मुस्लिम समाज, निषाद समाज, साहू समाज, मानिकपुरी समाज, पटेल समाज, हल्बा समाज, पूज्य सिंधी समाज, सर्व समाज एवं व्यापारी संघ पद अधिकारी एवं अन्य सामाजिक संगठन, पत्रकार उपस्थित रहे ज्योति अस्पताल के संचालक श्री अशोक कुमार ठाकुर एवं श्रीमती मंजीता ठाकुर अपने उद्बोधन में कहा रक्तदान करने से हमारे शरीर में नव रक्त बनता है और गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है स्वास्थ लाभ लेने के लिए सभी को रक्तदान नियमित समय पर करना चाहिए महिला अध्यक्ष ममता मानकर, नाज मेमन ने बताया इस बार महिलाओं का रक्तदान के प्रति रुझान पहले से भी बहुत ज्यादा अच्छा रहा अब नियमित रक्तदान करने के लिए नारी शक्ति भी आगे आ रहीं और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है सुमित जैन, सूरज गुप्ता ने बताया महिला रक्तविरांगना 16 यूनिट रक्तदान किए जो कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है और हमारी टीम मिल कर प्रयास कर रही है कि और महिलाएं रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके महिलाओं में रक्तदान करने वाले पूर्णिमा टंडन, पद्मावती राव, प्रिया गोस्वामी, श्वेती साहू, निकिता पंजवानी, राजेश्वरी साहू, ममता जैन, श्वेता कथूरिया, रेणुका साहू, शिवानी,उषा साहू आदि रक्तदान किए |
संस्था के संस्थापक अध्यक दीपक साहू ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों से यूवाओ की टीम गठित कर के रक्तदान के लिए युवा रक्तमित्र साथियों को जोड़ा जा रहा है ताकि नगर के आस पास से आए ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद को बहुत ही आसानी से रक्त उनके ही ग्रामीण युवा रक्तमित्र के द्वारा रक्त उपलब्ध हो सके एवं माननीय कलेक्टर महोदया जी के आदेशानुसार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी रक्तवीरो को हेलमेट एवं प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया व्यापारी संघ के पद अधिकारी गोविंद वाधवानी ने बताया डीबी ग्रुप कैसे जरूरतमंद लोगों को तत्काल रक्त उपलब्ध कराते हैं ,दीपक साहू, पवन सोनी एवं उनकी समस्त टीम सर्वसमाज के साथ मिल कर अच्छी पहल कर रही है हमारी टीम सदैव डीबी ग्रुप के साथ खड़ी है जब भी शहर में या शहर के बाहर रक्त की आवश्यकता होती है तो टीम अपना योगदान प्रदान करती है |
समाज के प्रमुख संतोष घराना, शेख नय्यूम, काशी निषाद, रामदास मानिकपुरी, विद्या रावटे, योगेंद्रा सिन्हा इन्होंने भी उद्धोधन दिए कार्यक्रम के मंच संचालक श्री नारायण साह, श्रीमती देवंतीन पारकर ने किया एवं कार्यक्रम की आभार व्यक्त संस्था के जिला संरक्षक श्री तिलक मानकर ने किया स्थापना दिवस के आयोजन में डीबी ग्रुप के स्टार महिला टीम से अनिता साहू, अनुराधा सिंग, द्रोपति साहू, दामिनी साहू, सावित्री सोनी, गीतिका साहू, माधुरी करपाल, सुनीता कड़पती, सुषमा साहू एवं डीबी ग्रुप के शिवा सूर्यवंशी, ऋषि ठाकुर, दानेश आर्य, नियाज खान, लक्ष्मण देवांगन, संतोष रात्र, भरत देवांगन, हेमंत गौतम, क्षितिज हुमने, कोमल ठाकुर एवं समस्त डीबी ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे एवं शहीद ब्लड सेंटर से किरण करियारे, जितेश्वरी ध्रुव, निकिता, नीलम मेश्राम, सुमन अधनो साह ने अपना योगदान दिया |