ताज़ा ख़बरें

दल्लीराजहरा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने प्रदेश मंत्रिमण्डल के विस्तार को लेकर कांग्रेस के पेट में उठ रहे मरोड़ पर कटाक्ष करते हुए कहा है


*दीपक केवल कांग्रेस की चिंता करें – देवलाल ठाकुर*

देश 24 लाइव न्यूज़- राजा खान-जिला ब्यूरो बालोद

दल्लीराजहरा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने प्रदेश मंत्रिमण्डल के विस्तार को लेकर कांग्रेस के पेट में उठ रहे मरोड़ पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा में अंतर्कलह और प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने की कपोल कल्पना करके भाजपा के आंगन में ताकझाँक करने की अपनी लत से कांग्रेस बाज नहीं आ रही है। प्रवक्ता श्री ठाकुर ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा की गई टिप्पणी पर तीखा पलटवार कर कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी पार्टी के घमासान को तो थाम नहीं पा रहे हैं, पीसीसी चीफ दीपक बैज को अपनी पार्टी की ज्यादा चिंता करनी चाहिए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने दो टूक कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बैज के पहले अपनी और अपनी कांग्रेस के चरमराते संगठन की फिक्र करनी चाहिए। कांग्रेस में अब कोई किसी की सुनने को तैयार ही नहीं है। खुद बैज तो दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अपनी प्रदेश कार्यकारिणी तक नहीं बना पाए हैं और उदार की पुरानी कार्यकारिणी से काम चलाने को विवश हैं। कांग्रेस में जो सत्ता से लेकर संगठन तक भ्रष्टाचार व्याप्त है, वही कांग्रेस की अंतर्कलह का बड़ा कारण है। सत्ता में रहकर कांग्रेसी खाली छत्तीसगढ़ को लूटते रहे और इसके कारण आज अंतर्कलह सामने दिखाई दे रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ विधायकों की फिक्र में दुबले हुए जा रहे बैज पहले कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से तो स्वयं को उबार लें। कांग्रेस के परिवार के बेक-अप पर पॉलिटिकल ऑक्सीजन लेकर बैज बड़बोलेपन का परिचय न दिया करे


गुटबाजी, मंत्री पद की ललक, अहंकार और जनता के साथ वादाखिलाफी कांग्रेस की संस्कृति रही है, लेकिन भाजपा में ऐसी कोई लालसा पाले बिना जनता के हित में निर्णय लेना उसकी प्राथमिकता है। नए मंत्रियों की नियुक्ति पर भाजपा श्री ठाकुर ने बैज को याद दिलाया भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जो अपने सामान्य कार्यकर्ताओं को फर्श से अर्श तक लेकर जाती है। यह छत्तीसगढ़ के लिए बेहद सुखद अनुभूति है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!