

- कंपोजिट विद्यालय बरनावा में स्वतंत्रता दिवस विशेष
बरनावा ग्राम प्रधान फिरोज खान के हाथों से ध्वज फहराया गया जिसमें मास्टर ऋषिपाल एवं राजीव मोहन सिंह आपदा मित्र पप्पू वाल्मीकि प्रवीण रोहिल्ला विजय कुमार तहसिम खान मास्टर अनीश सतीश कुमार वाल्मीकि भाजपा नेता 96 गांव के चौधरी एवं विकास जैन उर्फ विक्की आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे
जहां प्रधान जी द्वारा बच्चों को संबोधित कर गया जिसमें स्कूल कताबें नोट बुक लेकर जैसी मदद करने का वादा किया गया है और तिरंगा यात्रा
बागपत जिले
रिपोर्ट बरनावा