Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

बारिश से किसान परेशान

अमेठी के गौरीगंज में बीते पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान हैं। जहां गर्मी से राहत तो मिली है पर घोर बारिश के कारण किसानों की मेहनत डूब रही पानी में अगर ऐसे ही रहा तो घर से पलायन करने की इस्थित आ सकती है। और बारिश अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही..? रिपोर्ट प्रभात विक्रम सिंह

अमेठी के गौरीगंज.! में बारिश ने मचाया कहर। रिपोर्ट प्रभात विक्रम सिंह,

गौरीगंज में लगातार हो रही बारिश से हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा।। चौक, मंडी ,गली से लेकर गांव तक हर जगह पानी ,जहां लोग गर्मी से बेहाल थे वही अब मौसम ने ली जोरदार करवट।। और शहर से लेकर गांव तक किसानों की फसल भी खराब हो रही।। गांव में देखा जाय तो, किसानों का एकमात्र सहारा फसल ही है वो भी डूब रही पानी में।। ऐसा ही रहा तो और भी दैनीय स्थित हो सकती है।। घर तक पानी पहुंचने में देर नहीं।। गांव में बारिश से अच्छी खासी रोड़ पर भी घरों का पानी बहकर जमा हो रहा, इसका कारण अधिक ऊंचाई पे बने घर का सारा पानी इंटरलॉक रोड पर जमा हो रहा जिस कारण मजबूत रोड़ भी छतिग्रस्त हो रही..?

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!