
अमेठी के गौरीगंज.! में बारिश ने मचाया कहर। रिपोर्ट प्रभात विक्रम सिंह,
गौरीगंज में लगातार हो रही बारिश से हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा।। चौक, मंडी ,गली से लेकर गांव तक हर जगह पानी ,जहां लोग गर्मी से बेहाल थे वही अब मौसम ने ली जोरदार करवट।। और शहर से लेकर गांव तक किसानों की फसल भी खराब हो रही।। गांव में देखा जाय तो, किसानों का एकमात्र सहारा फसल ही है वो भी डूब रही पानी में।। ऐसा ही रहा तो और भी दैनीय स्थित हो सकती है।। घर तक पानी पहुंचने में देर नहीं।। गांव में बारिश से अच्छी खासी रोड़ पर भी घरों का पानी बहकर जमा हो रहा, इसका कारण अधिक ऊंचाई पे बने घर का सारा पानी इंटरलॉक रोड पर जमा हो रहा जिस कारण मजबूत रोड़ भी छतिग्रस्त हो रही..?