Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

लखीमपुर-खीरी मुठभेड़ में पचास हजार का इनामिया इरफान गिरफ्तार, मितौली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मितौली शिवाजी दुबे के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

मुठभेड़ में पुलिस मितौली ने 50000 का इनामिया इरफान को गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी(उ.प्र.)।

थाना क्षेत्र मितौली पुलिस ने मुठभेड़ में पचास हजार का इनामिया शातिर अपराधी को गिरफ्तार अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा न्यायालय।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकार मितौली जितेंद्र सिंह परिहार थाना प्रभारी मितौली शिवाजी दुबे व स्वाट की टीम गैंगस्टर एक्ट थाना सैयदरजा जनपद चंदौली के वांछित पचास हजार के इनामियां इरफान पुत्र खानू उम्र तीस वर्ष निवासी गूलर टांडा थाना मझगई जनपद खीरी को थाना क्षेत्र मितौली की पुलिस है नवोदय विद्यालय से चार सौ मीटर की दूरी पर मैनहन रोड से पिरई नदी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर रात में मुठभेड़ हो गई इनामिया शातिर ने पुलिस फोर्स पर बारह बोर के असलह से फायर कर दी बचाव में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर की जो शातिर के पैर में लगी शातिर को मौके से गोली लगते ही गिरफ्तार कर लिया गया, इरफान के पास से एक बारह बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुई इसके संबंध में थाने में मुकदमा अपराध संख्या 230/ 2025 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके विधि कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया इरफान पुत्र कानून का आपराधिक इतिहास भी रहा है, गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी शिवाजी दुबे उप निरीक्षक उदयवीर यादव कांस्टेबल ऋषभ सिंह सुगम कुमार उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव स्वाट टीम प्रभारी खीरी हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह शरद शुक्ला कांस्टेबल ओम मिश्रा कांस्टेबल सिकंदर गोल्डन अरुण विकास चौहान विकास यादव शामिल है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!