
स्वस्थ अधिकारियों द्वारा बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाते हुए
रिपोर्ट.. अनुराग तिवारी
बांदा (उप्र ) में विटामिन ‘ए’ सम्पूरण माह प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत 6 माह के अन्तराल पर विटामिन ‘ए’ की खुराक से 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को अच्छादित किया जाता है। राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जनपद में बच्चों की संख्या 256243 है। छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस प्रत्येक बुधवार व शनिवार को मनाये जाते हैं, जिसमें विटामिन ए’ की खुराक दी जाती है। प्रत्येक आशा एवं आंगनवाडी इस कार्यक्रम में बच्चों को सत्र स्थल पर लाने का कार्य करेगी, आंगनवाडी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त बच्चें वंचित न रहने पायें ।डा.रेखा रानी अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा द्वारा बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाकर उद्घाटन करते हुए शुभारम्भ किया गया। पहले चरण में डा.विजेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, द्वारा लोगों को विटामिन ‘ए’ सम्पूरण माह में प्राप्त लक्ष्यों के बारे में निम्न जानकारी दी गयी रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि ।5 वर्ष तक के बच्चों मृत्यु दर में कमी लाना,रतौंधी से बचाव, कुपोषण से बचाव एवं उपचार,नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ आशिक प्रतिरक्षित (ड्राप आउट)बच्चों का प्रतिरक्षण इस अवसर पर डा. सुनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, डा. अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. आर०एन० प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. पी०के.पाण्डेय,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कु.अवतिका तिवारी स्वस्थ विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे l