Site icon desh 24×7

ब्रेकिंग न्यूज़,,, राज्य, 31 FIR, 5 लाख का ईनामी, छत्तीसगढ़ से अरेस्ट हुआ झारखंड का आतंक, AK-47 बरामद

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

गढ़वा से

. झारखंड पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. जिले का कुख्यात नक्सली टुनेश उरांव को गढ़वा पुलिस और छत्तीसगढ़ राज्य की बलरामपुर, जशपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है.

एसपी दीपक पाण्डेय ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि गढ़वा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़वा का पांच लाख का ईनामी नक्सली टुनेश उरांव अपने दस्ता के साथ छत्तीसगढ़ के जशपुर में है.

 

इसी सूचना के आधार पर गढ़वा, बलरामपुर और जशपुर पुलिस ने प्लान बनाया और फिर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इस कुख्याल नक्सलीको गिरफ्तार करने में सफलता पाई. टुनेश उरांव झारखण्ड जन मुक्ति परिषद नामक एक संगठन बनाकर गढ़वा जिले मे आतंक मचाय हुए था. पिछले दिनों रंका में पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ भी हुई थी. क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों में रंगदारी की मांग को लेकर सर्वेदकों पर वो दबाव बनाए हुए था.

Exit mobile version