Site icon desh 24×7

पलायन करने वाले ग्रामीणों का पंजी संधारण करें

दंतेवाड़ा, 06 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सुविदा शिविर शत प्रतिशत सिचुएशन करने के साथ हितग्राहियों को अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता दिलाना सीधा आम जनता से जुड़ा विषय है। इस पर संवेदनशीलता से कार्य करें और हितग्राहियों को नियमानुसार जल्द मुआवजा प्रदान करें ताकि हितग्राहियों को उसका लाभ जल्द मिल सके। स्वामित्व योजना के तहत क्रियान्वयन एवं सुचारू संचालन के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल कि मरम्मत योग कार्यों जैसे शौचालय, बिजली, पानी आदि बुनियादी सुविधाओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यहां शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाली योजना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पलायन करने वाले ग्रामीणों का पंजी संधारण करने की निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने पीएम सीएम पोर्टल में आए समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नल-जल मित्र कार्यक्रम के तहत हर एक ग्राम पंचायत से एक नल जल मित्र को ट्रेनिंग कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बिजली एवं क्रेडा विभाग आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्व रंजन, एसडीएम श्री जयंत नाहटा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version