इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यहां शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाली योजना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पलायन करने वाले ग्रामीणों का पंजी संधारण करने की निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने पीएम सीएम पोर्टल में आए समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नल-जल मित्र कार्यक्रम के तहत हर एक ग्राम पंचायत से एक नल जल मित्र को ट्रेनिंग कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बिजली एवं क्रेडा विभाग आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्व रंजन, एसडीएम श्री जयंत नाहटा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।