Site icon desh 24×7

महाराजगंज जिला बनाने को लेकर दंडवत यात्रा पर निकले योगी अंगद जी 

बीरेश कुमार पाठक

सीवान के महाराजगंज मौनिया बाबा स्थान से 1/9/2025 को महेंद्रनाथ मंदिर और  वहां से महेंद्रानाथ मंदिर से पटना तक का पैदल और दंडवत यात्रा चलेगा। पटना पहुंच कर सीएम आवास पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे अंगद जी महाराज अगर वहां पर महाराजगंज कों मुख्यमंत्री द्वारा जिला घोषित नहीं करते हैं तो वहीं पर अनिश्चितकालीन अनशन आंदोलन धरना प्रदर्शन भी करेंगे। यें बाते योगी अंगद जी महाराज उर्फ बिहार वाले योगी जी ने सोमवार को बताया

वही इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी जितेंद्र सिंह , जिला बनाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्य अमित कुमार सिंह अजय सिंह अली इमाम, आत्मा जी, समाजसेवी सुमन सेनानी जी,साहब आजाद कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह समस्या भी मास्टर साहब बृजेश कुमार प्रसाद पूनम देवी मुन्ना प्रसाद गुड़िया देवी, वीरेश पाठक, कौशल जी, सूरज सिंह, रवि जी बलिराम जी,शिवम्  मौजूद थे

Exit mobile version