Site icon desh 24×7

भारी मशक्त के बाद भी किसानों को सही तरीके से खाद

ब्यूरो रिपोर्ट.. अनुराग तिवारी

बांदा. खूरहडं में ग्रामीण सहकारी समिति में खाद के लिए किसानो को भारी मशक्त करनी पड़ रही है, किसान लाइन लगाए खडे रहते है पूरा दिन बीत जाने के के बाद खाद नहीं मिल पा रही किसानों ने सोसाइटी पर आरोप लगते हुए कहा कि खाद वितरण में धांधली हो रही है जो किसान लाइन लगा कर खाद लेता है उन किसानों को खाद सही तरीके से नहीं मिल पाती वहीं कुछ लोग पहले से खाद बाहर निकला कर रख लेते हैं और बाद में ब्लैक कर लेते है l जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर खाद सोसाइटी के कार्यशैली को सुधारने के लिए निर्देश दें जिससे क्षेत्र के किसानों को निष्पक्ष तरीके से खाद मिल से खाद समय से न मिलने से खेती में बुवाई के लिए देर हो रही है l

Exit mobile version