Site icon desh 24×7

कन्नपुर हाई स्कूल सरकारी फंड हेरा फेरी बच्चों के लिए खेलकूद की सामग्री एवं ट्रीटमेंट किट सुविधा उपलब्ध नहीं है

टीकमगढ़ अंतर्गत  खरगपुर तहसील के  अंतर्गत कन्नपुर हाई स्कूल में अजय अरजरिया द्वारा सरकारी फंड उचित जगह खर्च नहीं किया जाता स्कूल की रिपेयरिंग बच्चों के ट्रीटमेंट खेलकूद सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए  स्कूल की हालत देखी जाए तो खंडर जैसी बाहर से दिखती है प्रिंसिपल का दायित्व बनता है रिपेयरिंग बच्चों के खेलकूद ट्रीटमेंट सामग्री अति आवश्यक जरुरत मंदों को मिले। परिसर में होना अति आवश्यक है।

सूत्रों की माने तो

बीआरसी अधिकारियों को देख रहे रखनी चाहिए

स्टेशनरी के नाम पर हजारों रुपए की राशि गवन करली जाती है अपने निजी स्वाद में सरकारी राशि लगा दी जाती है जिम्मेदार अधिकारियों को पार्दर्शिता जांच कर कार्रवाई करनी चहिए।

स्कूल के सामने बड़ी-बड़ी घास लगी  जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है साफ सफाई करवाना प्रिंसिपल का दायित्व बनता है फर्जी बिल लगाकर राशि हड़प ली जाती है। बिल, बाउचर की जांच की जानी चहिए

Oplus_0

इनका कहना। सरकारी फंड स्कूल में जो आता है उसमें सरकारी कागजातों की पूर्ति करने में ही राशि खर्च हो जाती है सरकार को नौकर की व्यवस्था करनी चाहिए  प्रिंसिपल अजय अरजरिया कन्नपुर

 

Exit mobile version