पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों की प्रशिक्षण योजना का पुलिस अधीक्षक ने लिया गया जायजा
ANURAG TIWARI BANDA UTTAR PRADESH
रिपोर्ट.. अनुराग तिवारी
बांदा.पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड की सलामी ली वहीं पुलिस लाइऩ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों की प्रशिक्षण योजना का जायजा लेते हुए प्रशिक्षण कार्यों को अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूटों के शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने पर विशेष बल दिया साथ ही प्रशिक्षण में संतुलन बनाए रखने की बात कही l वहीं अतिरिक्त रिक्रूटों को अग्निशमन (Fire Fighting) संबंधी जानकारी भी दी गई,जिससे वे आकस्मिक परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से काम कर सकें । पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी बैरिक का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इसके बाद उहोने रजिस्टर पेशी कर विभन्न रजिस्टरों को चेक किया l इस दौरान सहायक पुलिस अधिक्षक,क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टक व अग्निशमन अधिकारी डॉ. मतलूब हुसैन व अन्य संबंधित पुलिस कर्मी उपस्थिति रहे ।