Site icon desh 24×7

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की मीटिंग संपन्न

करौली -रविवार सायं 5:00 बजे अग्रवाल धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा फाउंडेशन की मीटिंग वरिष्ठ जिला अध्यक्ष अभय कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई, मीटिंग में वरिष्ठ जिला अध्यक्ष अभय कुमार शास्त्री ने संगठन के बिस्तार पर बल देते हुए फाउंडेशन में और सदस्य जोड़ने पर बल दिया, वहीं संभाग के प्रभारी राम खिलाड़ी मीणा ने शहर में विचरण कर रहे पशुओं को गौशाला पहुचाने , तथा पार्किंग स्थलों पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से, नियम अनुसार कार्रवाई करने की मांग की, जिसका सभी उपस्थित पदाधिकारीयो व सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया, शिवजी प्रसाद हरदेरिया ने उक्त मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही। मीटिंग में रिटायर्ड तहसीलदार कमलकांत कटारा, रिटायर सीबीओ, राम खिलाड़ी मीणा रिटायर्ड एसडीआई प्रकाश चन्द जाटव नरेश गौतम,अभय कुमार शास्त्री लड्डू गोपाल अग्रवाल एडवोकेट आनंद अग्रवाल कैलाश, व सदस्य गण उपस्थित रहे। करौली से नरेश गौतम की रिपोर्ट।
Exit mobile version