Site icon desh 24×7

बल्देवगढ़ नगर में हाथ ठेला दुकानदार को लाइन के अंदर रहने की हिदायत दी थाना प्रभारी प्रीति भार्गव

बल्देवगढ़ नगर में हाथ ठेला दुकानदार को इधर-उधर दुकान लगाने पर थाना प्रभारी प्रीति भार्गव सीएमओ द्वारा लाइन के अंदर रहने की चेतावनी दी मौके पर बस स्टैंड नगर परिषद टीम पहुंची  थाना प्रभारी द्वारा खाने पीने वाले दुकानदार नियम फॉलो करें यदि जगह जगह सड़क एवं मार्ग को अवरूद्ध करते पाऐ जाने पर विभागीय नगर परिषद द्वारा सख्त करवाई की जाएगी छोटे-छोटे दुकानदार अपने भरण पोषण के लिए रोजगार कर रहे हैं उन्हें काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है बल्देवगढ़ शहर में मात्र एक ही मार्ग है बाईपास नहीं होने पर भीड़ हो जाती है इसलिए आवागमन में अवरुद्ध  का सामना करना पड़ रहा है

Oplus_मेंन मार्केट न होने के कारण सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
Exit mobile version